जागृति शाखा ने किया “आनंद सबके लिए” कार्यक्रम का आयोजन, मूक बधिर बच्चों को किया पाठ्य सामग्री का वितरण

सक्ती। महिला जागृति शाखा द्वारा आनंद सबके लिए द्वारा नवजीवन मुक बधिर स्कूल में बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया एवं शाखा द्वारा तिलक लगाकर आरती करके एवं किताबें एवं चॉकलेट बिस्किट देकर बच्चों का स्वागत किया महिला जागृति शाखा के द्वारा समय-समय पर कभी साल प्रवेश कर बच्चों को चॉकलेट बिस्किट काफी पुस्तक वितरण करते हुए नजर आते हैं और कहीं गर्मी मौसम में प्यासे को पानी पिलाने का काम करते हैं इसी तरह इनके द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्य किया जाता रहा इसी कड़ी में आज महिला जागृति शासक शक्ति के द्वारा मुख बधिर स्कूल में जो बच्चे बोल नहीं पाते सुन नहीं पाते उनको किताबें के साथ-साथ बिस्कुट चॉकलेट प्रदान किया जाता है जिससे इन बच्चों में उत्साह एवं खुशी दिखाई दी इस अवसर पर महिला जागृति शाखा के अध्यक्ष अध्यक्ष उषा आनंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष कविता गोयल रीना गेवाडिन सारिका अग्रवाल पूजा डालमिया एवं काफी संख्या में महिला जागृति शाखा के सदस्य शामिल रहे रहे।