छत्तीसगढ़सक्ती जिलास्वास्थ्य

मानसिक रोगियों के इलाज के लिए अब सक्ती से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बिहान नर्सिंग होम में मनोरोग विशेषज्ञ देंगे सेवा

सक्ती। मानसिक बीमारी के बारे में जानकर समाधान पाया जा सकता है अब सक्ती नगर में बिलासपुर से मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष लाल (एमबीबीएस एमडी सैक्रेट्रिस्ट विनायका मिशन मेडिकल कॉलेज सोलन तमिलनाडु) बिहान नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को देंगे। रहेंगे जानकारी देते हुए डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि वे निम्नलिखित समस्याओं के निवारण के लिए उपलब्ध रहेंगे।

img 20240709 wa05366429134195056859234 kshititech

जिसमें दिमागी व शारीरिक तनाव, डर और गुस्सा, अकेले में बड़बड़ाना या बात करना, असामान्य दिखाइ या सुनाई देना, मांसपेशियों में दर्द, चिंता घबराहट ,उदासी व डिप्रेशन, सेक्स समस्या, नींद की कमी, चिड़चिड़ापन एवं भूलने की बीमारी सहित मिर्गी झटका, आत्महत्या का विचार आना, चक्कर आना, गुमसुम रहना, टेंशन, माइग्रेन, नशे की लत जैसे शराब ,गांजा, बच्चों में एकाग्रता की कमी, सिर दर्द की बीमारी आदि का इलाज करेंगे। फिलहाल में आगामी रविवार 14 जुलाई 2024 को सुबह 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिहान नर्सिंग एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बाराद्वार रोड सक्ती में उपस्थित रहेंगे जिन्हें दिखाकर रोगी लाभ ले सकते हैं। अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य है।