राजनीतिकराष्ट्रीयसक्ती जिलासक्ती नगर
बजट में समाज के विभिन्न तबकों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है – डॉ. खिलावन साहू

सक्ती। भाजपा नेता व सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत की राह मजबूत करने वाला बजट है।”यह(बजट) भारत के विकसित भारत होने के मार्ग को और मजबूत करेगा। रोजगार के लिए इसमें जो व्यापक रोडमैप बनाया गया है, वो बहुत अभिनंदनीय है। विशेष रूप से युवाओं और मध्यम वर्ग की जो चिंता की गई है। इस बजट में समाज के विभिन्न तबकों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस पर अब विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लगभग सभी ने बजट को शानदार बताया है।