अंतराष्ट्रीय

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘बंद होने वाला है गूगल’, कारण भी गिनाए

पिछले दिनों चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। ट्रंप का आरोप है कि उस दिन हमले की घटना से जुड़ी खबरें और फोटो सर्च में नहीं आ रहे थे और अब इसी बात को लेकर ट्रंप ने एक बार फिर गूगल को निशाने पर लिया है। हालांकि, गूगल ने इन आरोपों पर सफाई पेश की है।

वाशिंगटन Donald Trump on Google। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप एक इंटरव्‍यू के दौरान गूगल पर भड़क गए और कहा कि गूगल बंद होने वाला है। दरअसल, पिछले दिनों ट्रंप पर हुए हमले के बाद इस घटना की खबरों को सेंसर करने से वे नाराज चल रहे थे। उन्होंने दावा कि उन पर हुए हमले की खबरें नहीं दिखाई जा रही थी।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि ‘गूगल बहुत खराब और गैर-जिम्मेदार है। मुझे लगता है कि गूगल बंद होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस इसे नहीं लेने जा रही है।’

03 08 2024 trump and google1709796847285127731 kshititech
इंटरव्‍यू के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप ने गूगल पर निशाना साधा है।

क्या है आरोप
राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान 13 जुलाई को डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमले की घटना सामने आई थी। इसको लेकर ट्रंप का आरोप है कि इस घटना से संबंधित खबरों और फोटो को उस समय खोजना असंभव था। हांलांकि, इन आरोपों के बाद गूगल ने भी सफाई पेश की है।

donaldtrump281295791986264413577069 kshititech

जुकरबर्ग ने मांगी माफी
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया उन्हें सेंसर करने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उनसे माफी मांगी है। ट्रंप ने कहा कि जुकरबर्ग ने माफी मांगने के लिए उन्हें फाेन किया था। साथ ही यह भी कहा कि वे डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे। ट्रंप ने इसे बहादुरी भरा कदम बताया है।

donald trump 8241441316491258145 kshititech

कब हुआ था हमला
डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था। गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को भी मार गिराया। एक अन्य शख्स की भी गोली लगने से मौत हो गई।