विश्व आदिवासी दिवस पर सक्ती में कल 9 अगस्त को होंगे भव्य आयोजन, आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर

सक्ती। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय सक्ती के दीनदयाल स्टेडियम में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व हर्षोल्लास के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो मौजूद रहेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जागेश्वर सिंह कंवर करेंगे, तो वही सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग की जिला अध्यक्ष श्रीमती विद्या सिदार भी अध्यक्षता करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल प्रसाद रावते, अपर कलेक्टर वीरेंद्र कुमार लकड़ा, बालेश्वर राम एसडीम डभरा, के एस पैकरा संयुक्त कलेक्टर, दुष्यंत कुमार रायस्त संयुक्त कलेक्टर, अरुण कुमार सोम एसडीएम सक्ती , विश्वास कुमार डिप्टी कलेक्टर, कावेरी मरकाम डिप्टी कलेक्टर, मनीष कुंवर एसडीओ पुलिस तथा मनमोहन सिंह ठाकुर तहसीलदार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम 9 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से महारैली के साथ प्रारंभ होगा और समस्त कार्यक्रम दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाजार सक्ती में संपन्न होंगे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में समस्त आदिवासी भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने की है।