सक्ती जिला : साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध 150 से अधिक कार्यकर्ताओं दी गिरफ्तारी, विधायक बालेश्वर ने कहा – षडयंत्र पूर्वक हुई कार्रवाई, लड़ेंगे सड़क की लड़ाई, पुलिस से हुई झूमाझटकी

– कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला मुख्यालय में आज सैकड़ो कांग्रेसी जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी से युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने रैली निकालकर अग्रसेन चौक, स्टेशन रोड अग्रसेन चौक पहुंचे। जहां पुलिस के द्वारा बैरिकेट्स लगा कर उन्हे वहीं रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। अस्थाई जेल बनाया गया था। यहां करीब 150 से अधिक कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। इसमें जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के साथ पूर्व विधायक चैन सिंह सामले भी शामिल रहे।
विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि देवेन्द्र यादव को बिना वजह भाजपा सरकार ने बलौदा बाजार हिंसा में जेल भेज दिया है और दो बार के विधायक व एक बार के महापौर पर षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई की गई है। कांग्रेस मांग करती है कि इस घटना की भारतीय जनता पार्टी सीबीआई जांच करा ले। उन्होंने का कि सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस नेता और यादव सुबह के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव का कहना है कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा व सतनामी समाज के अन्य निर्दोष युवाओं के षड्यंत्र तरीके से जेल भेजा गया है। जिसके विरोध में जेल भरो आंदोलन किया गया।

उनका कहना है कि जब तक उन्हें रिहा नहीं करेंगे तब तक कांग्रेसी सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ते रहेंगे। कार्रवाई चल रही है। जेल भरो प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मेनका जायसवाल,संतोष सोनी, ज्योतिष गर्ग सहित काफी संख्या में एन एस यू आई कार्यकर्ता मौजूद रहे।