
सक्ती. छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला ईकाई सक्ती के तत्वाधान में प्रांतीय निकाय के निर्देश पर कर्मचारी अधिकारियों के हित में 4 सुत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर जिले के जैजैपुर विधायक को दिनांक 02 सितंबर को विधायक कार्यालय जैजैपुर में ज्ञापन दिए । फेडरेशन के जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में दि. 6 अगस्त को नवा रायपुर में इंद्रावती भवन से लेकर मंत्रालय तक मशाल रैली का आयोजन किया गया था । दुसरे चरण के प्रस्तावित आंदोलन दि. 20 से 30 अगस्त जिले के सांसद एवं विधायकगणों को मांग पत्र सौंपा जा रहा है । जिला सक्ती के जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू को ज्ञापन सौंपा गया । प्रमुख मांगो में भाजपा घोषणा पत्रों के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के सामन देय दिनांक 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 4 % दिए जाने, जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों की एरियस राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने, प्रदेश के शासकिय सेवको को चार स्तरीय वेतनमान दिये जाने केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, शासकिय सेवको को अर्जित अवकाश नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन दिये जाने की मांग शामिल है । फेडरेशन के जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज, प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी, बंशीबिहारी बनाफर तहसील संयोजक जैजैपुर, भोलाशंकर साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा सहायक शिक्षा फेडरेशन, गौतम चन्द्रा ब्लाक अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक जैजैपुर, जितेन्द्र जांगड़े, श्यामसुंदर तिवारी, शिकंदर खुंटे, अभिमन्यू बघेल, द्वारिका चन्द्रा, पुष्पेन्द्र चन्द्रा आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।