बाराद्वार

अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
                           

पंकज जिंदल, बाराद्वार20 लीटर अवैध शराब के साथ ग्राम खम्हरिया से एक महिला को बाराद्वार पुलिस ने पकडकर 34 (2) की कार्यवाही की हैं। बाराद्वार टीआई रणजीत सिंह कंवर ने बताया कि 12 जून को सूचना प्राप्त हुई कि ईतवारा बाई साहू पति महेशराम साहू ग्राम खम्हरिया में अपने घर में अवैध शराब बिक्री कर रही है जिस पर बाराद्वार पुलिस द्वारा आरोपी ईतवारा बाई साहू के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर आरोपी द्वारा 1 सिल्वर के तबेला में बिक्री करने हेतु रखे 20 लीटर अवैध शराब को जप्त करते हुए आबकारी एक्ट 34 (2) की कार्यवाही की गई हैं।