सेवानिवृत्ति पर मुख्य लिपिक को दी गई विदाई
डीईओ कार्यालय में हुआ विदाई-सम्मान समारोह का आयोजन

सक्ती:- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में पदस्थ श्री उपित राम पटेल मुख्य लिपिक के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर विभाग से सेवानिवृत्त होने पर विदाई-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। श्री यू आर पटेल जी ने दिनाँक 09 फरवरी 1987 में अपनी सेवा शिक्षा विभाग में प्रारम्भ की थी। कुल 38 वर्ष 02 माह बेदाग रूप से विभाग की सेवा करने के बाद 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए। सेवा अवधि के दौरान बीईओ कार्यालय बलौदा,हायर सेकंडरी स्कूल पोरथा, मसनिया कला, बीईओ कार्यालय मालखरौदा, जैजैपुर में पदस्थ रहे तथा 27 सितंबर 2019 से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में कार्यरत थे। विदाई समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा अपने उद्बोधन में कहा कि पटेल जी सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले, मृदुभाषी,कर्तव्यनिष्ठ तथा अनुभव से परिपूर्ण व्यक्ति हैं। जिला सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल ने उनके सुखद,स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। हायर सेकंडरी स्कूल खैरा के प्राचार्य सुरेश कुमार जायसवाल ने पटेल जी के साथ बिताए पलों एवं अनुभवों को साझा किया। कार्यालय द्वारा शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अमर सिंह राज जिला क्रीड़ा अधिकारी ने किया ।डीईओ कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी श्री पटेल जी के पूरे परिवार के साथ गाजे बाजे फूलों की वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ पदयात्रा करते हुए उनके निवास स्थान तक ससम्मान पंहुचाने गए। सक्ती में पहली बार एक शासकीय सेवक की इस प्रकार विदाई देखकर सक्ती की जनता भी सराहना करने लगी। इस अवसर पर एल डी महंत, उपेंद्र कुशवाहा, रोशन पटेल, ऋषभ राठौर,रेवती रमण साहू,इंद्राणी साहू,अनीता अग्रवाल,जयंती खमारी, रंजीता राज,राजेश्वरी परधान,उर्मिला कर्ष,पूनम, उषा टंडन,शिवेश राठौर सहित कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।