यादव समाज की अलग पहचान, हम सबके लिए गौरव की बात, रावत नाच में हुआ शौर्य का प्रदर्शन, बिलासपुर की टीम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

सक्ती/यादव समाज जिला सक्ती के तत्वाधान में आयोजित भव्य व एतिहासिक राउत नाच महोत्सव नेहरू कॉलेज मैदान में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता दिवाकर यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर ,गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग, बालेश्वर साहू विधायक जैजेपुर, सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु , नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों के गरिमामई उपस्थिति में 11 दिसंबर दिन बुधवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के पूर्व रेस्ट हाउस से सभी अतिथियों का स्वागत करवा करमा नृत्य हुआ राउत नाचा दोहा गाजा बाजा के साथ भव्य रैली निकलते हुए कार्यक्रम स्थल लाया गया. सबसे पहले यादव समाज के जिला अध्यक्ष दिवाकर यादव ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर लोगों को सामाजिक एकता को बनाए रखने साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी एक जुटता दिखाए जाने हेतु अपने स्तर से समाज के लोगों के आगे लाने हेतु किए जा रहे सभी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई. समाज के लोगों के साथ कंधे पर कंधा मिलाकर चलने को कहा इसके बाद मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने कहा कि यादव समाज एक ऐसा समाज है.

जिसका हर क्षेत्र में हर समाज में एक अलग ही पहचान है और यही हम सबके लिए गौरव की बात है आज पारंपरिक हमारे यादव कुल के राउत नाच महोत्सव का कार्यक्रम यादव समाज हित में किया जा रहा है जो आप और हम सभी के लिए एकता का मिसाल है और इसे हमेशा अपनी बागडोर में किया जाना चाहिए वही सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने विस्तार से सामाजिक एकता और अखंडता को लेकर उथल-पुथल हो रहे राजनीति के क्षेत्र में यादव समाज की भागीदारी को लेकर लोगों को बताया और कहा कि चाहे किसी का भी सत्ता रहे लेकिन हमारे यादवों में आज जिस प्रकार से एकता संगठन पूरे छत्तीसगढ़ में मिसाल कायम किया गया है जो सभी के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है वही चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि यादव समाज एक ऐसा समाज है जो सभी समाज में जाकर अपना अलग पहचान बनाए हैं जिस प्रकार श्री कृष्ण ने गोकुल में रहकर पूरे विश्व को गीता के पाट से जो संदेश दिया है आज उस गीता का सभी ओर महत्व है और इस वंशज के हम सब भाई बहन हैं इसलिए सभी को अपने एकता का परिचय देना है वही जिला अध्यक्ष रायगढ़ पंचराम यादव ने अपने समाज के लोगों को अधिक से अधिक अपने बच्चों को शिक्षित बनाने को कहा और हमेशा सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही वही कार्यक्रम को बालेश्वर साहू जैजपुर विधायक ने संबोधन कर यादवों की इस विशाल राऊत नाच महोत्सव की खूब प्रसन्नता किया और यादव समाज के प्रमुख लोगों को हमेशा एक होकर समाज को आगे बढ़ाते रहने की निवेदन किया वही दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि चाहे हम किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं लेकिन हम सब वंशज यदुकुल शिरोमणि भगवन श्री कृष्ण के हैं इसलिए हम सभी को एक मिलकर एक होकर हर कार्य क्षेत्र में कार्य करते रहना चाहिए तभी हम आप सभी कार्य सफलतापूर्वक हो सकते हैं वहीं इस राऊत नाच महोत्सव में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के यादवों द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा राउत नाच कला शौर्य गुरुद चालान सहित अनेक प्रकार की यादवी नृत्य कला से सुशोभित लोगों द्वारा अपने शौर्य का प्रदर्शन दिखाया गया जिसमें कुल 9 प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम कान्हा राऊत नाच तार बहार बिलासपुर जिन्हें समाज के लोगों द्वारा 51000 नगद व शिल्ड प्रदान किया गया वहीं द्वितीय इनाम धन्नू यादव परसदा टीम को 31000 नगद व शिल्ड दिया गया इसी तरह तृतीय पुरस्कार कृष्णा रावत नाच बेल्हा बिलाईगढ़ इन्हें ₹21000 नगद व शिल्ड दिया गया इसी तरह चतुर्थ में कान्हा राऊत नाच टीम जांजगीर को 5100 नगद व शिल्ड ,पांचवा इनाम बाल समाज राउत नाच बसिया 5100 व शिल्ड, छठवां पुरस्कार भुजबल यादव शक्ति की टीम को 5100 नगद व शिल्ड , सातवां पुरस्कार में शिव प्रसाद यादव दमाऊ दर्री वाले टीम को 5100 नगद व शिल्ड, आठवां पुरस्कार आर्यन यादव सिंघनसरा को 5100 नगद व शिल्ड और अंतिम नवम पुरस्कार यादव समाज गतौरा इन्हें भी 5100 नगद व शिल्ड समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा देकर सम्मानित किया गया और इस कार्यक्रम के निर्णायक दल में संतराम यादव, घनश्याम यादव ,घसियाराम यादव ,मीनाक्षी यादव ,रेफरी परस यादव व राजू यादव थे सभा में पार्षद गजाधर यादव, गजेंद्र यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सैलाना यादव ,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला यादव, उपाध्यक्ष सीमा यादव, जिला सचिव राजेंद्र यादव ,युवा जिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष सन्नी यादव, जिला संरक्षक हरिप्रसाद यादव ,जिला महामंत्री सहनीराम यादव, जिला संगठन मंत्री रामलाल यादव ,जिला संदेशवाहक सुकलाल यादव, जिला महामंत्री प्रवीण यादव सहित बड़ी संख्या में सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे कार्यक्रम के मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता एम आर यादव व जिला कोषाध्यक्ष हीरासाय यादव व आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने किया.