
हार्वेस्टर के साथ चालक फरार
बाराद्वार – थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेराडीह में शनिवार की रात करीब 7 बजे हार्वेस्टर एवं बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक जितेंद्र पटेल की मौत हो गई। बाराद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 7 बजे ग्राम गुडेराडीह किरारी के पास हार्वेस्टर एवं बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक चालक ग्राम आमादहरा के रहने वाले जितेंद्र पटेल पिता अजित राम पटेल ग्राम आमादहरा सकरेली की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद हार्वेस्टर का चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। बाराद्वार टीआई अनवर अली ने बताया कि घटना के बाद फरार हार्वेस्टर एवं चालक की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
परिजनों को दी गई सहायता राशि – शनिवार की रात्रि हुई घटना के बाद रविवार की सुबह मृतक जितेंद्र पटेल के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया एवं बाराद्वार अतिरिक्त तहसीलदार सुशीला साहू व थाना प्रभारी अनवर अली की उपस्थिति में मृतक के परिजनों को शासन की ओर से दी जाने वाली तत्कालीन सहायता राशि दी गई।