सक्ती जिला

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित

सक्ती- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के 336 पूर्व माध्यमिक एवं 128 हाई/ हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जूड़ो, कराते, ताइक्वांड़ो, किंक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट विद्याओं में दक्ष खिलाड़ियों / प्रशिक्षकों से 27 दिसंबर 2024 कार्यालयीन समय 5 बजे तक आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी, सह पदेन जिला नोडल अधिकारी समग्र, जिला सक्ती को आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि 30 दिवस, प्रति दिवस 30 मिनट निर्धारित है।

जो भी प्रशिक्षक आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है, निर्धारित तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त सस्था का प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण जानकारी सहित स्वयं अथवा उचित माध्यम से प्रस्तुत / जमा कर सकते है। आवेदन का प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते हैं।