धार्मिकसक्ती जिला

जर्वे में सतनाम मेला का हुआ आयोजन, बाबा गुरुघासी दास के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सक्ती। ग्राम जर्वे में तीन दिवसीय सतनाम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु घासीदास महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पांजलि सोनवानी, ज्ञानदायनी पब्लिक स्कूल जर्वे के संचालक रमेश कुमार सोनवानी एवं समूह के सदस्यों द्वारा बाबा जी की पूजा अर्चना की गई। ध्वजारोहण किया गया।

img 20240208 085713293453709362640597 kshititech

इस अवसर पर सभी से बाबा गुरु घासीदास के पद चोन पर चलने की अपील की गई और कहा कि जिस प्रकार बाबा ने समाज को एक नई दिशा दिखाई उसी प्रकार हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर हरदयाल सिंह पटेल,धनसाय बन्दे, जी एस भास्कर, सेवक पटेल उपस्थित हुए।

img 20240207 wa00837636503537362806709 kshititech