सक्ती नगर

बीजेपी के “संजय”, दिला सकते हैं विजय, नगर सरकार में अध्यक्ष पद हेतु टिकट के लिए ठोंकी मजबूत दावेदारी

सक्ती। नागरी राजनीति के इतिहास में नगर पंचायत सक्ती में सबसे युवा अध्यक्ष का तमगा प्राप्त किए भाजपा नेता संजय रामचंद्र ने सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद की टिकट के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. भारतीय जनता पार्टी से इन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने की स्थिति में पुरजोर प्रयास करते हुए जीत दिलाने की बात कही. संजय रामचंद्र ने कहा कि वह हमेशा वार्ड से लेकर नगर तक, विकास को अग्रणी रखते हुए कार्य करने पर जोर दिए हैं. आगे भी नगर को बेहतर नगर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. मौका मिला तो जरूर वे मजबूती के साथ सामने आकर चुनाव लड़ेंगे और अपनी पार्टी को विजय श्री दिलाएँगे. संजय रामचंद्र जिला उपाध्यक्ष के रूप में भी पार्टी में अपनी सेवा दे चुके है. साथ ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र वार्ड नम्बर 06 की सक्रिय पार्षद रही है.