सक्ती जिला
Trending

प्रसिद्ध ब्यूटीशियन पारुल गर्ग से प्रशिक्षण लेकर लौटी सक्ती नगर की पूजा कुकरेजा, पारुल गर्ग ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

पारुल गर्ग भारत की जानी मानी ब्यूटीशियन हैं

सक्ती. नगर के एंजल मेक ओवर की संचालिका ब्यूटीशियन पूजा कुकरेजा को 21 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद देश की प्रसिद्ध ब्यूटीशियन पारुल गर्ग के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। दिल्ली में आयोजित इस ट्रेनिंग में पूजा ने विभिन्न प्रकार के गुर सीखे जिसका लाभ अब सक्ती सहित आसपास की महिलाओं को मिलेगा। पूजा ने बताया कि श्रीमती पारुल गर्ग भारत की जानी मानी ब्यूटीशियन हैं। देश भर के नामी लोगों का शृंगार उनके द्वारा किया जाता है। ऐसे में उनसे ट्रेनिंग लेना बड़ी बात है। उनसे प्रशिक्षण लेकर नगर के नारायण प्रसाद कुकरेजा की सुपुत्री पूजा कुकरेजा अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही है। विदित हो कि पूजा सक्ती ज़िले में अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है साथ जी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों के सामने अपनी मेहनत को दिखाती है। लगातार उनके फ़ॉलोवर में वृद्धि हो रही है। निश्चित तौर पर सक्ती में उन्होंने अब एक अलग पहचान स्थापित कर ली है।

IMG 20230425 WA0007 kshititech