सक्ती जिला पंचायत सीईओ वासु जैन (आईएएस) का कड़ा रुख, कहा- कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

वासु जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सक्ती द्वारा जनपद पंचायत डभरा में समीक्षा बैठक आहूत किया गया
डभरा,, वासु जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती के द्वारा 23 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत डभरा के सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं और आगामी त्रिस्तरीय आम पंचायत निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लिया गया। इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों को समय सीमा देकर विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए भी सख्त निर्देश थे और अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध आगामी समय में कड़ी कार्यवाही करने की संकेत दिये गये। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति हेतु लक्ष्य अनुरूप कार्य कर प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट भेजने हेतु कहा गया। जितने आवास स्वीकृत हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ कर पूर्ण कराने हेतु साथ ही मनरेगा से 90 दिवस का मास्टर रोल व जियो टैगिंग समय पर कराने हेतु कहा गया। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। आजीविका मिशन के अंतर्गत दिये गये लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करें ताकि महिलाएं महिलाएं आत्म निर्भर बन सकें। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों अंतर्गत कृषि आधारित कार्यों को करने को कहा गया ताकि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित हो सके। मनरेगा के सभी बिन्दूओं में लक्ष्य अनुरूप प्रगति हो सके। इसके लिए नरेगा टीम को निर्देशित किया गया। सभी निर्माण कार्य पंचायत वार समीक्षा किया गया। लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत डभरा के सभी कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत गोपालपुर में चल रहे आवास निर्माण कार्य हितग्राहियों के घरों तक पहुँच कर पूर्ण करने को कहा गया। आम लागों से चर्चा कर महतारी वंदन योजना पूरक पोषण आहार पेंशन राशन जल जीवन मिशन की भी जानकारी ली गई। ग्राम गोपालपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् निर्मित फिकल स्लज और प्लास्टिक मैनेजमेंट के कार्यों का निरीक्षण किया गया। जवाली धान खरीदी केन्द्र का औचाक निरीक्षण कर स्टाक पंजी का अवलोकन कर सभी आवश्यक सुरक्षा का उपाय करने व धान खरीदी धान का उठाये के लिए निर्देशित किया गया। शाम को साराडीह गाम पंचायत का निरीक्षण किया गया। गजब की बात यह है कि साराडीह और जवाली के बीच सड़क मार्ग में काम चलने के कारण 1 किमी. तक पैदल ही चले फिर बाईक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत सक्ती और सी.ई.ओ. जनपद पंचायत डभरा के द्वारा साराडीह पहुँच कर महानदी के नाव में बैठकर साराडीह को पर्यटन के लिए विकसित करने के लिए अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत डभरा सी.ईओ. सी. के. आदिले कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा विकास विस्तार अधिकारी एस.डी.ओ. इंजीनियर तकनीकी सहायक सचिव रोजगार सहायक आम नागरिक सभी उपस्थित थे ।