छत्तीसगढ़पंचायत चुनावमालखरौदासक्ती जिला

पोता सोना एकलव्य चंद्रा, मालखरौदा से पूर्णिमा और छपोरा से  रमौतीन बंजारे जिला पंचायत सदस्य बनीं 

मालखरौदा/अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत के सरपंच तथा वार्ड के पंच परमेश्वरों का चुनाव गत 20 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमे जीत दर्ज करने वाले जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य,सरपंच प्रत्याशी व वार्ड पंच इन सभी के द्वारा डीजे गाजे बाजे व फटाके फोड़ते हुए शांतिपूर्वक रैली निकालकर अपने अपने समर्थकों के साथ खुशियां मनाकर एक दुसरे को गुलाल लगाकर स्वागत के साथ ही मिठाई भी बांटा गया ज्ञात हो कि मालखरौदा अनु विभाग क्षेत्र में तीन जिला पंचायत सदस्य आते हैं जिसमें पोता जिला पंचायत सदस्य से श्रीमती सोना एकलव्य चंद्रा ने जीत हासिल किया वही मालखरौदा से पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खुंटे तथा छपोरा जिला पंचायत सदस्य से श्रीमती रमौतीन बंजारे ने जीता है इस प्रकार मालखरौदा में 24 जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं जिसके तहत मोंहदी कला से चंद्रिका देवांगन, आड़िल से त्रिवेणी आनंद मोहन गबेल, सुलौनी से कवीवर्मा ,सर्करा जनपद सदस्य क्षेत्र से खीकबाई मनहरण कमलेश,इसी प्रकार पोता से दिव्या नितिन गबेल , आमनदुला से बसंती आनंद दास महंत ,मालखरौदा से जितेंद्र बहादुर सिंह ,पिहरीद से ललिता अशोक डहरिया ,बड़े रबेली जनपद सदस्य क्षेत्र से निर्मला संतोष नेताम, पिरदा से मनोरमा देवी चंद्रा, छपोरा से रितेश साहू ,नरियारा से रामलाल बंजारे ,मरघटी से प्रीति कुशल कश्यप , घोघरी से कृपा सागर मैत्री, कुरदा से लता देवी जीतू मनहर ,नगझर से हरिमतीअमर सिंह राज, बड़े सीपत से मनोज सक्सेना, सिंघरा से हरीश कुमार रातड़े, जमगहन से विक्रंत सांडे ,बंदोरा से राम कुमारी अमेरिका धीरहे,सारसकेला से शौखीन बिहारी लाल ,फगुरम जनपद सदस्य क्षेत्र से सुनीता महेश टंडन, सपिया से मालिक राम यादव व लिमगांव से शिवकुमार सिदार ने जीत हासिल किया है वहीं 81 ग्राम पंचायत में 80 सरपंच निर्वाचित घोषित हुए हैं तथा ग्राम पंचायत बीरभांठा जो एससी सीट के लिए आरक्षित था वहां एक भी लोग ने फार्म नहीं भरा इस वजह से वहां चुनाव नहीं हो पाया है

——————————-