अपने भव्य रूप में नजर आएगा फ्रेंड्स जोन मेन्स वियर, संचालक गौतम शर्मा ने सभी को आमंत्रित करते हुए कहा – 16 अक्टूबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग

सक्ती। नगर की प्रतिष्ठित कपड़ा दुकान अब अपने भव्य रूप में नजर आने वाली है फ्रेंड्स जोन मेंस वियर सामुदायिक भवन के सामने आने वाले 16 अक्टूबर को अपने भव्यतम रूप में ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। फ्रेंड्स जोन – ए कंप्लीट मेंस वेयर शोरूम के संचालक गौतम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता स्व . विनोद शर्मा के आशीर्वाद से आगामी 16 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे से सामुदायिक भवन के पास कॉलेज बुधवारी बाजार रोड में भव्य ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार के ब्रांडेड और ग्राहकों की च्वाइस के आधार पर कपड़ों की विशाल रेंज स्टॉक में उपलब्ध हैं।दीपावली, दशहरा नवरात्रि सीजन को देखते हुए नवीन स्टाफ उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। जिस प्रकार इन दिनों युवाओं को पसंद आ रहे कपड़े इस प्रकार के ही रेंज उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है।
नए और स्टाइलिश कपड़े की रेंज उपलब्ध –
दीपावली, दशहरा नवरात्रि सीजन को देखते हुए नवीन स्टाफ उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। जिस प्रकार इन दिनों युवाओं को पसंद आ रहे कपड़े इस प्रकार के ही रेंज उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है।

विदित हो की गौतम शर्मा हनुमान गेट के पास अपनी फर्स्ट यूनिट का संचालन करते आ रहे हैं ,ग्राहकों के अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए अब फ्रेंड्स जोन मेंस वियर अपना अगला कदम बढ़ाते हुए अपने भव्यतम रूप में नजर आने जा रहा है। गौतम शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करते हुए फ्रेंड्स जोन मेंस वियर के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने की अपील की है।