चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्विरोध प्रांतीय मंत्री बने दिनेश शर्मा, कहा- व्यापारियों के हित के लिए सदैव करूँगा संघर्ष

सक्ती। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के हुए चुनाव में दिनेश शर्मा के प्रांतीय मंत्री चुने जाने से व्यापारियों में हर्ष का माहौल है. अन्नपूर्णा परिवार बाराद्वार से आने वाले दिनेश शर्मा को इस प्रतिष्ठित पद के लिए निर्विरोध चुना गया, जिससे पता चलता है कि व्यापारी समुदाय ने उन पर कितना भरोसा और विश्वास जताया है। इस जीत के साथ ही दिनेश शर्मा ने सक्ती और उसके आसपास के व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी ली है। प्रांतीय मंत्री के रूप में अपने पहले वक्तव्य में श्री शर्मा ने व्यापारियों और व्यवसायों की बेहतरी के लिए काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।उन्होंने उनकी चिंताओं को दूर करने और क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का वादा किया। खुद एक अनुभवी व्यवसायी होने के नाते दिनेश शर्मा आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियों और संघर्षों को समझते हैं।
उन्होंने सक्ती के व्यापारियों के साथ मिलकर काम करने और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए उनके साथ सहयोग करने का संकल्प लिया है और इससे निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। व्यापरियों को आशा है कि जिले के व्यापारी और व्यवसाय निश्चिंत हो सकते हैं कि उनके द्वारा उनके हितों का अच्छी तरह से संरक्षण किया जाएगा। सक्ती के प्रांतीय मंत्री के रूप में दिनेश शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन ने जिले के लिए आशा और प्रगति की शुरुआत की है। अपनी नई भूमिका में दिनेश शर्मा ने व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है.
अन्नपूर्णा परिवार के आयुष जिला पंचायत और जितेश नगर पंचायत उपाध्यक्ष बने-
अन्नपूर्णा परिवार से हाल ही में आयुष शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में जिला पंचायत में सर्वाधिक मतों से जीत कर क्षेत्र क्रमांक 01 से जीत का परचम लहराया था. तो वहीं अन्नपूर्णा परिवार के ही जितेश शर्मा ने पहले निर्विरोध पार्षद का चुनाव जीता। उसके बाद निर्विरोध नगर पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई. नगर पंचायत, जिला पंचायत फिर प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर में अन्नपूर्णा परिवार के सदस्य की जीत ने बाराद्वार नगर को गौरान्वित किया है.

