
सक्ती- नगर के युवा नेता संजय कश्यप ने ग्राम पनारी के गरीब परिवार की आर्थिक मदद कर परिवार की विपरीत परिस्थिति में सहयोग करने की कोशिश की है। विगत कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत जुड़गा के आश्रित तथा आदिवासी बाहुल्य ग्राम पनारी में एक परविार बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाता था। कुछ दिनों पूर्व अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा आधा दर्जन से अधिक बकरियों की चोरी कर ली गई। जिसकी सूचना थाने में भी दी गई है। किसी के लिए ये महज बकरियां होंगी लेकिन एक गरीब परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी मिलने के बाद युवा नेता व समासेवी संजय कश्यप उनके घर पहुंचे और यथा संभव आर्थिक मदद कर उनका सहयोग किया। संजय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद करने काम किया जा रहा है। रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे नेक कार्यों में सहभागी बनने की अपील भी उनके द्वारा की गई है।