बाराद्वारसक्ती जिला

जुआ खेल रहे ग्राम ठठारी के 4 जुआरियो को पकडा बाराद्वार पुलिस ने

सक्ती/बाराद्वार – पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, सट्टा खेलने व खिलाने वाले एवं अवैघ शराब बेचने वाले अपराधियो पर कार्यवाही करने के निर्देशन एवं अन्य उच्चाधिकारीयो के मार्गदर्शन में बाराद्वार नव पदस्थ थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने 29 मार्च को ग्राम ठठारी में अकलसरा मोड के पास आम जगह में टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई एवं मौके पर ग्राम ठठारी के रहने वाले अमित लहरे पिता तिहारू लाल लहरे, शांति दास महंत पिता घसिया दास महंत, शंकर सोनवानी पिता लीलावन सोनवानी, नमन लहरे पिता निर्मल लहरे सहित चारो जुआरियो के कब्जे से 1750 रूपये नगदी रकम को जप्त किया गया एवं जुआ एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।