सक्ती जिला

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जिला सक्ती ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि,राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सक्ती।  बस्तर के जाने माने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ सक्ती ने भी नम आंखों से मुकेश चंद्रकार को श्रद्धांजलि दी। सभी मीडिया कर्मियों की तरफ से जनता की आवाज उठाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

img 20250107 wa00577946410997858183797 kshititech

बड़ी संख्या में पत्रकारों ने पहुंचकर मुकेश चंद्राकर को पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर पत्रकारों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. श्रद्धांजलि देने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सभी सदस्य ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी संपति कुर्क करके मृतक पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी  की मांग की गई। अविलंब राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की भी मांग की गई। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जिला सक्ती के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

img 20250107 wa00532380464103120301393 kshititech