
सक्ती- छत्तीसगढ़ सरकार की नई आबकारी नीति में खुल रहे 67 शराब दुकानों की विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । प्रदेश में खुल रहे 67 नए शराब दुकान को लेकर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारियों ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।संगठन एवम पार्टी के पदाधिकारीओ का कहना है कि एक ओर संगठन गांव- गांव जाकर लोगों को नशा मुक्त करा रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार 67 नहीं शराब दुकान खोलकर प्रदेशवासियों को नशे की लत में डूबाना चाहती है। इसके विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला सक्ती के कार्यकर्ताओं ने 28 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया।
आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी द्वारा गठित एक समाजसेवी संस्था है, जो पिछले 25 -26 सालों से प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चला रही है । इस अभियान में माता भगवती जगत जननी जगदंबे मां परम पूज्य गुरुवर श्री के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में अब तक लाखों परिवारों को नशा मुक्त किया जा चुका है । आज अपराध और दुर्घटना बढ़ाने में सबसे ज्यादा हाथ नशे का है इसलिए संगठन सरकार से पूरे प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने की मांग करती है।प्रदेश में जिन जगहों में शराब की नई भट्टी खुल रही है उन जगहों में भी लोग संगठन का साथ लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,अमूमन आज जिन क्षेत्रों में शराब की भट्टी खुलता है वहां माहौल नकारात्मक रहता है आम जनों को आने-जाने में परेशानी होती है अपराध बढ़ता जा रहा है, माता बहनों का अपमान होता है,लड़ाई झगड़ा होना आम बात हो जाती है।अब इन से जिन क्षेत्रों में अब तक शांति है वहां नई शराब दुकान खोलने से इसका खासा असर गांव के माहौल पर पड़ेगा। सरकार अगर अपने इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो इसके खिलाफ छ ग प्रदेश के भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपुर में आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है।
महतारी बंधन से नहीं नशा मुक्त प्रदेश बनाने से होगा माता बहनों का कल्याण
भगवती मानव कल्याण संगठन का मानना है महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से माताओं- बहनों का कल्याण नहीं होगा बल्कि नशामुक्त छत्तीसगढ़ बनाने से माता बहनों का कल्याण होगा उसका मान सम्मान बढ़ेगा आज जिन घरों में मुखिया शराबी निकल जाता है,उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है असल मायने में शराब की ठेके कारण ही पूरे प्रदेश की माता बहनों को कितनी या तना सहन करना पड़ रहा है इसका अंदाजा सरकार को नहीं है इसका भा न संगठन को है, क्योंकि संगठन गांव- गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने में लगी है।
ज्ञापन सौपने वालों में जिले सक्ति के भगवती मां कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष श्री लोचन प्रसाद राठौर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाअध्यक्ष उमाकांत साहू , श्याम कुमार साहू, पंचराम साहू ,रामगोपाल पटेल,केडी महंत,युवराज राठिया, गोपाल खूँटे,एवं संगठन के सक्रिय भाईयों बहनों की भी उपस्थिति रही।