धार्मिकसक्ती जिला

ग्राम कोटमी में चल रहे शिव पुराण कथा, सनातन धर्म में सर्वत्र ईश्वर का दर्शन प्राप्त होता है-कथावाचक दिलीप द्विवेदी

डभरा – सनातन धर्म में सर्वत्र ईश्वर का दर्शन प्राप्त होता है पंडित दिलीप द्विवेदी ग्राम कोटमी में चल रहे शिव पुराण कथा के छठवें दिन भक्तिमय माहौल में चल रहा है कथावाचक दिलीप द्विवेदी ने कहां की सनातन धर्म में ही विश्व बंधुत्व विश्व कल्याण की भावना समाहित होता है। सनातन धर्म में विराट चिंतन बसुदेव कुटुंबकम अर्थात संपूर्ण धरती ही एक परिवार है की भावना व्यक्त की गई है सनातन धर्म में मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी वृक्ष नदी पर्वत आदि प्रकृति के प्रत्येक तत्व में ईश्वर तत्व का दर्शन चिंतन किया गया है मानवता की रक्षा के लिए धर्म का पालन एवं रक्षा करना आवश्यक है सनातन धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए अनेक वीरों विरंगाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है हम सबको अपने इतिहास की भी स्मरण रखना आवश्यक है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके पंडित दिलीप द्विवेदी ने आगे कहा कि धार्मिक आयोजन केवल पुण्य प्राप्ति के साधन नहीं है बल्कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में मानवीय मूल्यों एवं संस्कारों का निरंतर विकास होता है जिनके मन में ईश्वर के प्रति भक्ति का भाव है उन्हें पुण्य प्राप्त होता है सच्चे हृदय से की गई प्रार्थना भगवान अवश्य सुनते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण भी करते हैं मानव दुर्गुणों से दूर होकर सद्गुणों की ओर प्रेरित होता है वही शिव महापुराण कथा श्रवण करने भक्तों कि भीड़ उमड़ रही है हर रोज कथा सुनने दूर दूर से एवं आस पास गांवों के भक्त कथा सुनने आ रहे है।