नि:स्वार्थ भाव से गौवंश की सेवा कर रही सक्ती की गौ सेवा समिति, बेजुबान मवेशियों के पानी के लिए गौ सेवकों ने की व्यवस्था, भीषण गर्मी में गौवंश के लिए नगरवासी भी कोटना देकर कर रहे सहयोग

सक्ती । सक्ती में लगातार गौ सेवा में तत्पर रहने वाली गौ सेवा की टीम के निस्वार्थ भाव से किए जा रहे सेवा कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बेजुबान जानवरों की सेवा करना, जख्मी-घायल जानवरों को सेल्टर में लाकर उनका उपचार कराने के अलावा चारा व पानी की व्यवस्था के काम में गौ सेवा समिति के सदस्य तन मन से जुटे हुए हैं। गौ सेवा समिति के सदस्य इतने सक्रिय हो चुके हैं कि यदि आज नगर सहित आस पास के किसी भी स्थान में किसी भी जख्मी गोवंश की सूचना ग्रुप में डाले तो गौ सेवक 10 मिनट के अंदर मौके में पहुंच जाते हैं।
इसी कड़ी में नि:स्वार्थ सेवा करते हुए गर्मी के दिनों में बेजुबान पशुओं को पानी पीने के लिए जगह जगह कोटना की भी व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की गई है। जो भी दानदाता कोटना समिति को देना चाहते हों, उसका शुल्क मूल्य 350/- रूपये है परंतु दानदाता यथाशक्ति व स्वेच्छानुसार दान कर सकते हैं। निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली गौ सेवा समिति आज नगर में मिसाल बनकर सामने आई है।
इसी तारतम्य में स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में उनके सुपुत्र रितेश राहुल अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल शक्ति) के सौजन्य से 10 नग कोटना, राजू अग्रवाल (हटरी चौक) के द्वारा 10 नग, स्व. कुसुम लाता अग्रवाल (प्रेमचंद सुरेश कुमार) की ओर से 5 नग, ओमप्रकाश बंसल की ओर से 5 नग कोटना का गुप्त दान, स्वर्गीय अनिता देवी अग्रवाल की स्मृति में (रू्य इलेक्ट्रिकल्स) की तरफ से 5 नग, गौरव अग्रवाल (पेट्रोल पंप)की तरफ से 5 नग कोटना का सहयोग गौ सेवा समिति शक्ति को प्राप्त हुआ।