
सक्ती. जिले के ग्राम गोरखापाली में श्रीमद राम कथा का आयोजन 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक हो रहा है जिसमें प्रारंभ के दिन कलश यात्रा निकाला गया| राम कथा की कथा वाचक पंडित अजय उपाध्याय दिव्य दरबार वाले है| श्री राम कथा में भक्तों द्वारा भारी संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान कर रहे है|