हेल्थकेयर इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का वितरण किया गया,विद्यार्थियों ने प्राप्त किया वास्तविक चिकित्सा अनुभव

सक्ती- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कचंदा के कक्षा 11वीं एवं 12वीं* के विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा के तहत विभिन्न *स्वास्थ्य केंद्रों में इंटर्नशिप* कर व्यावहारिक चिकित्सा ज्ञान अर्जित किया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. आर कर्ष एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक जागेश्वरी साहू (हेल्थकेयर) द्वारा किया गया।
इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को अस्पताल की कार्यप्रणाली, प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, मरहम-पट्टी, इंजेक्शन लगाना, ब्लड टेस्ट, ब्लड ग्रुप जांच और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया गया। सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू करने के लिए उन्हें अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑन-जॉब ट्रेनिंग करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने *शासकीय आयुर्वेद & हेल्थ & वेलनेस सेंटर कचंदाऔर स्थानीय मेडिकल स्टोर्स* का भ्रमण किया। इन संस्थानों में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और प्रत्यक्ष अनुभव हासिल किया। *हेल्थ &वेलनेस सेंटर प्रमुख डॉ. हेमंत , भगवती चंद्रा और उनकी टीम* ने विद्यार्थियों को चिकित्सा प्रक्रियाओं की गहन समझ प्रदान की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन से अवगत कराया।
यह इंटर्नशिप न केवल विद्यार्थियों के व्यावसायिक कौशल को विकसित करने का एक बेहतरीन अवसर रही, बल्कि उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा भी मिली। इस प्रकार, व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से ये विद्यार्थी समाज में प्रभावी योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इंटर्नशिप सर्टिफिकेट का वितरण संस्था के प्रमुख प्राचार्य श्री पी आर कर्ष,के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य सर बच्चो के आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।इस कार्यक्रम के दौरान श्री आई डी खूंटे , व्यावसायिक प्रशिक्षक जागेश्वरी ( हेल्थ केयर ) एवं संस्था के सभी स्टाफ उपस्थित थे ।