
सक्ती :- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024-25 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक राधेश्याम चंद्रा ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 27 अप्रैल 2025 रविवार को गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी | जिसमें जिला सक्ती के अन्तर्गत ब्लॉक डभरा, मालखरौदा सक्ती एवं जैजैपुर के कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा| तथा जिस विघालय ने 100 से अधिक छात्र – छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित किया उस विधालय के प्रधान पाठक एवं प्राचार्य को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है |
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ सक्ती के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राजकुमार पटेल ने सभी छात्र- छात्राओं, शिक्षको एवं उनके पालकों/ अभिभावकों तथा गायत्री परिवार के परिजनों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है |