क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर
SAKTI CRIME: टाटा पंच और कोडीन सिरप, क्या है संबंध जो पहुंच गया सलाखों के पीछे

बाराद्वार – टाटा पंच कर की डिक्की में 50 नग कोडीन सिरप रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे 1 आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया है। बाराद्वार टीआई लखन पटेल ने बताया कि 12 मई को रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे रितेश गबेल पिता पुरूषोत्तम गबेल उम्र 26 साल निवासी चैनपुर थाना करतला जिला कोरबा ने अपने कार के डिक्की के अंदर मादक पदार्थ कोडिन सिरप रखा था, वह उसे खपाने के लिए ग्राहक तलाश इंतजार कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई एवं आरोपी के पास से 41 नग कोडिनयुक्त आनरेक्स कप सिरप एवं 09 नग विंनसरेक्स कप सिरप कुल 50 नग मादक पदार्थ एवं टाटा पंच कार को जप्त किया गया, जिसे नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर धारा 21 सी नारकोटिक्स एक्ट का सबुत पाये जाने से आरोेपी रितेश गबेल को गिरफ्तार किया गया है।