सक्ती जिला

बाईक की बैटरी बदलवाने को लेकर ग्राम ठठारी के युवक ने एजेंसी संचालक से गाली गलौच करते हुए ईंट से कार का कांच तोडा

बाराद्वार – ग्राम ठठारी के रहने वाले एक युवक ने अपनी बाईक की बैटरी खराब होने पर विवाद करते हुए बाराद्वार के बाईक एजेंसी संचालक से गाली गलौज की एवं ईंट फेककर कार के कांच तोड दिया। एजेंसी के संचालक ने बाराद्वार पुलिस थाना में आप बिती बताते हुए एक आवेदन दिया है एवं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार बाराद्वार से लगे एनएच में सकरेलीभांठा में स्थित विजय बजाज एजेंसी के संचालक विजय कुमार अग्रवाल के पुत्र विनय कुमार अग्रवाल अपने शो रूम 25 मई को बैठे हुए थे, दोपहर करीब 12 बजे उदय दसरथ गौड पिता खगेश्वर गौड़ ग्राम ठठारी का रहने वाला अपनी बजाज प्लेटिना बाईक क्र सीजी 11 बीएन 3613 में अपनी 5 वर्ष की बेटी के साथ उनके शो रूम में आया एवं वह 5 दिन पहले भी गाडी की बैटरी की समस्या को लेकर आया था, तब विनय ने बैटरी रखकर वारंटी के लिए कंपनी भेज दिया था। उदय दसरथ कहने लगा की मुझे बैटरी नहीं पैसा चाहिए, तब विनय ने कहा पैसा नहीं मिलता है मंगलवार तक बैटरी आ जायेगी, कंपनी द्वारा बैटरी ही दी जाएगी, इस बात को सुनकर उदय दसरथ गाली गलौच करने लग गया, विनय उसे शांत कराया पर वह नहीं माना और तुरंत पैसा देने की बात पर अडा रहा। उदय दसरथ एजेंसी संचालक से 500 रूपये देने की मांग किया, एजेंसी संचालक द्वारा रूपये नहीं देने पर उदय दसरथ ने पास में रखे ईंट पत्थर को उठाकर पहले तो विनय को मारने की कोशिश की, फिर पास में ही खडी उनकी कार सी 11 बीजे 6402 पर पत्थर मार दिया, जिससे कार के मेन कांच फोड दिया। घटना के बाद विनय एवं उनके शो रूम के स्टाफ मिलकर पकडने लगे ठीक उसी समय भागकर उदय दसरथ अपने बाईक में रखी खतरनाक हथियार लोहे की चैन में बंधी घंटी व रेजर ब्लेड लहराकर उन्हे डराने धमकाने लगा, जिससे वहां खडे सभी सहम कर साइड हो गए। थोडी देर में दसरथ ने उन्हे मार दूंगा कहते हुए गुंडे लेकर आ रहा ऐसा बोलते हुए वहाँ से भाग गया। घटना के बाद विनय अग्रवाल ने तुरंत 112 को सूचना दी, 112 की टीम आते तक उदय दसरथ मौके से भाग गया था। पूरी वारदात शो रूम में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है एवं विनय अग्रवाल ने बाराद्वार पुलिस थाना में आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।