शिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

जे बी डी ए व्ही स्कूल के 13 विद्यार्थियों का संभाग के लिए चयन

सक्ती । नगर में संचालित जे बी डी ए व्ही हायर सेकेंडरी स्कूल के 10 बालिका एवं 3 बालक का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बच्चों में सर्वांगीण विकास एवं खेल को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड स्तर, जिला स्तर ,संभाग स्तर ,एवं नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है।

img 20240804 1751293355689151555761957 kshititech
चयनित बच्चे

इसी तारतम्य में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में कुमारी हर्षिता श्रीवास्तवा पिता श्री निर्मल श्रीवास्तवा हरी प्रिया पटेल पिता पदमन पटेल प्रभा उरांव पिता शुभम उरांव भारतीय कुशवाहा पिता अरविंद कुशवाहा मालती कसेर पिता विमल कसेर चेतन चंद्रा पिता प्रहलाद चंद्रा सौम्या यादव पिता देवेंद्र यादव गीतांजलि साहू पिता मोहन साहू पायल चौहान पिता प्रकाश चौहान   रागिनी साहू पिता ओंकार साहू अर्पिता उइके पिता भानु प्रताप उईके तथा बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में वासु केवट पिता राजू केवट वही बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में फिरोज खान पिता मोहम्मद गफूर खान एवं विशाल दास महंत का चयन हुआ है । 17 वर्ष बालक/बालिका आयु वर्ग के सभी खिलाड़ी दिनांक 05/08/2024 को बिलासपुर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह 6:00 बजे शक्ति से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे विद्यार्थियों के चयन पर विद्यालय की डायरेक्टर श्री अनिल दरयानी अध्यक्ष श्री राजकुमार दरयानी प्राचार्य श्रीमती के नागमणि राव उप प्राचार्य श्री राम नारायण धीवर व्यायाम प्रभारी श्री कपिल देव पटेल के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए ।