सक्ती जिला

तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला का पैर टूटा 

 डभरा,, थाना चौक डभरा के पास की 11जून कि घटना है जहां तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मारी। महिला की पैर टूटा।हम आपको बता दें कि नगर डभरा के थाना चौक के पास की घटना है तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन सी जी 10 R1698 

बलौदा बाजार से आरकेएम प्लांट जा रहा था इसी बीच स्कूटी सवार महिला भीलनी पति सुनील खूंटे उम्र 33 वर्ष ग्राम बरतूंगा से किसी काम से डभरा आ रही थी जैसे ही थाना चौक के पास 12.30 बजे पहुंची ही थी तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। टक्कर से महिला की पैर टूट गई। जिसे आस पास के लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल डभरा लाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रायगढ़ रेफर किया गया। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए रायगढ़ ले गए।

घटना बुधवार 11 जून दोपहर करीब 12.30 बजे की है। डभरा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले कि जांच कर रही है।

डभरा ब्लॉक में तीन पॉवर कंपनी स्थापित है इस कंपनी से हर रोज सैकड़ों ट्रक राखड़ निकल रही है। और बड़े भण्डार में स्थापित पॉवर कंपनी का वाहन दौड़ रही है जिसे बाहर डंप करने के लिए भीमकाय वाहन हर रोज सैकड़ों की संख्या में सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही है। नगर पंचायत डभरा में कैप्सूल वाहन डंफर ट्रेलर वाहन सहित बड़े बड़े वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रही है। वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल से हमेशा बातचीत करते रहते है अधिकांश ड्राइवर नशे में वाहन चलाते हैं।इसके बाद भी पुलिस विभाग द्वारा इन वाहनों कि एवं ओवर लोड वाहनों कि चेकिंग नहीं की जाती है। जबकि इस सड़क मार्ग पर कई लोगों की जान चली गई है कई परिवार के घर उजड़ चुके है। फिर भी पुलिस विभाग व यातायात विभाग नियमित जांच नहीं करते है।