सक्ती जिला

भाजपा सदस्यता अभियान में युवाओं की होगी अहम भूमिका- योगेन्द्र साहू

सक्ती। भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण के अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने कहा कहा राष्ट्रहित में अग्रणी देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 2 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है. सर्वप्रथम देश के प्रधान सेवक देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा सदस्यता ग्रहण करेंगे वहीं 3 सितम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव द्वारा सदस्यता प्राप्त करने के पश्चात पूरे राज्य में सदस्यता प्रारम्भ हो गया । योगेन्द्र साहू ने कहा राष्ट्रहित विचारधारा वाली युवा शक्ति की इस सदस्यता अभियान में अहम भूमिका है सभी युवा साथी भाजपा सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा ले एवं भारत को विश्वपटल में अपनी एक अलग पहचान बनाने एवं भारत को विश्वगुरु बनाने वाली राजनीतिक पार्टी की सदस्यता प्राप्त कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करें युवा मिस काल करके अपनी सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं । योगेंद्र साहू ने आगे कहा कि भारतीय जानता पार्टी युवाओं के सपने, महिला का सम्मान एवं किसानों का पूरा ध्यान रखने वाली पार्टी है आज प्रत्येक युवा भाजपा के नीतियों से प्रभावित है एवं पार्टी का सदस्य बनाना चाहता है और यही वो सुनहरा अवसर है अधिक से अधिक युवा साथी देश के विकास के लिए भाजपा का सदस्य बने और देश के विकास में अपना योगदान दें।