मुकेश बंसल की विशेष उपलब्धि: हल्दीराम ने नवाजा “बेस्ट परफार्मेस टारगेट अचीवमेंट अवार्ड” से

सक्ती। नगर के प्रख्यात व्यवसायी SL मार्केटिंग के संचालक एवं हाल ही में नवनियुक्त चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई सक्ती के अध्यक्ष मुकेश बंसल को प्रतिष्ठित हल्दीराम कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेस्ट परफॉर्मेंस टारगेट अचीवमेंट रैंकिंग 1 का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें रायगढ़ स्थित एकॉर्ड होटल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर हल्दीराम कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रितेश सुबोध कुमार भट्टाचार्य ( जोनल सेल्स मैनेजर), अनिल बृजनाथ धार ( रीजनल सेल्स मैनेजर) दिनेश अग्रवाल ( एरिया सेल्स मैनेजर) सुपर स्टॉकिस्ट दिलीप जैन जी वहां उपस्थित थे एवं रितेश जी और दिलीप जी के द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
मुकेश बंसल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए कहा कि, “यह पुरस्कार हमारी टीम के सतत परिश्रम, समर्पण और एकजुट प्रयासों का प्रतिफल है। हम आगे भी इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ ग्राहकों की सेवा में कार्यरत रहेंगे।”
मुकेश बंसल की इस बड़ी उपलब्धि से नगर के व्यापारियों और आम जनों में हर्ष का माहौल है। उनके इस सम्मान से सक्ती नगर का नाम एक बार फिर से गौरवान्वित हुआ है।