सक्ती जिला

जब-तक जीवन रहा, करता रहूंगा रक्तदान – व्याख्याता तरुण कुमार कुर्रे

सकर्रा(सक्ती)- शा. उ. मा. वि. सकर्रा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ तरुण कुमार कुर्रे ने फिर एक बार रक्तदान किया, उन्होंने ने बताया की यह मेरा छठवां रक्तदान है और ऐसा करने का पावन अवसर मिला, किसी को रक्त देकर बड़ा सुकुन मिलता है आज दिनांक:- 14 जुलाई को एक मित्र अरुण सोनवानी का काल आया और बताया गया कि एक व्यक्ति सक्ती हास्पिटल में भर्ती हैं आपको जाकर रक्त देना है मैं और कुछ बिना पुछे हां करते हुए सक्ती हास्पिटल पहुंचा और वहां भर्ती नाम श्रीमती सीता बाई चन्द्रा उम्र 45 वर्ष निवासी-करिगांव,थाना-मालखरौदा के व्यक्ति को रक्तदान किया गया, उसका रक्त मात्र 2 ग्राम था इसको मैं जानता तक भी नहीं था हमारा एक छोटा सा प्रयास से अगर किसी का जिंदगी बच जाता है, तो इससे बड़ा सुकुन और क्या हो सकता है। इसके पहले भी मेरे द्वारा और कई जरूरतमंदों को रक्त दिया जा चुका है जिसमें 2022 में ग्राम-असोंदा, थाना-सक्ती, निवासी श्रीमती भुनेश्वरी सिदार को जिसको मैं जानता भी नहीं था, रक्त दिया गया था।

   ग्राम-टेमर, थाना-सक्ती, निवासी इस व्याख्याता तरुण कुमार कुर्रे ने बताया की “जब-तक जीवन रहा, करता रहूंगा रक्तदान” इन्हीं प्रतिज्ञा के साथ आज रक्तदान का पुनीत कार्य किया।

प्रातिक्रिया दे