सक्ती जिला

बाराद्वार में विकासखंड स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

बाराद्वार – विकासखंड स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को बाराद्वार के मंगल भवन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सक्ती विकासखंड से 50 से अधिक प्रतिभागियो ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया एवं अलग अलग वेट कैटेगरी के प्रतिभागियो ने अपना अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कार्यक्रम के अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, पार्षद अजय राजपूत, पार्षद भोजराम खुंटे मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने प्रतिभागियो को आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया एवं इस क्षेत्र में खिलाड़ियो को सतत मेहनत करने की बात कही, इसके अलावा भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कराटे संघ के सचिव सुमित खुंटे, कराते प्रशिक्षक इंद्रजीत, सहोद्रा खुंटे, वासु गबेल, कमलेश बरेठ व अन्य का योगदान रहा। इस मौके पर लीलाधर साहू, सावन गुजराल, ऋषि वैष्णव, पिकेश खुंटे, मयंक, ममता, विनोद उराव, भोग सिंह कंवर, मोहन सिंह राठिया, विजय तेली, चोरेंद्र सिंह पैकरा, कालेश्वरी साहू सहित आसपास के मोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे