सक्ती जिला

वृक्षारोपण-पर्यावरण संरक्षण का आधार: कमला गवेल

सकर्रा | प्रकृति का अहम अंग “पेड़-पौधे” के संरक्षण में सदैव प्रयास किया जा रहा है, ताकि साफ और स्वच्छ वातावरण में हम निवास करें। इसी उद्देश्य की उपासना हेतु सर्वांगीण विकास का लक्ष्य लिए “अंजलि पब्लिक स्कूल” जोरवापारा अड़भार के द्वारा सावन सोमवार की सुबह “वृक्षारोपण-कार्यक्रम” का क्रियान्वयन हुआ। कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे संचालक कमला गवेल ने बच्चों को पेड़ पौधे की जानकारी दी, एवं फलदार पौधे तथा फूलदार पौधे में अंतर समझाकर उनकी महत्व को बताया। संचालक ने स्कूल प्रांगण में जामुन, आम, शीशम, नीम, बिहि एवं अन्य पौधों का रोपण विद्यार्थी एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। बच्चों को पेड़ों को संरक्षित करने की जानकारी प्रदान करते हुए, अपने अपने घरों में भी पौधा रोपण के लिए संकल्प दिलाया गया। सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम के तहत यह कार्यक्रम संचालक महोदय के नेतृवत में सफल रहा। सरकार को पर्यवरण को लेकर अनेक कार्यक्रम तथा अंधाधुंध पेड़ की कटाई के लिए सख्त कानून बनानी चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं विनीता, सुलोचना, बबिता, नीतू गवेल एवं विद्यार्थी दामिनी, नैमिस, संध्या का विशेष योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे