सक्ती जिला

सक्ती में 2 सितम्बर को होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, सुबह 11 से रात 8 बजे तक तय रहेगा समय

डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई – थाना प्रभारी

सक्ती। इस वर्ष नगर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 2 सितम्बर को निर्धारित किया गया है। विसर्जन का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इस संबंध में पुलिस थाना सक्ती में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक में थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ मुस्लिम समाज का पर्व भी एक ही समय पर पड़ रहा है। ऐसे में दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आपसी सहयोग की अपील की और कहा कि जुलूस के दौरान डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई आयोजन समिति या व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका की ओर से तैयारियाँ

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा विसर्जन मार्गों की विशेष साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, पीने के पानी की आपूर्ति एवं विसर्जन स्थल पर सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा – “हमारी प्राथमिकता यह है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सक्ती नगर का यह साझा पर्व है और नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएगा।”

पुलिस की व्यवस्थाएँ

पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था में बदलाव, तथा मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है। महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

शांति समिति की अपील

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं समाज के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। समिति की ओर से नगरवासियों से अपील की गई कि वे परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए, सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में पर्व को मनाएँ और विसर्जन के दौरान प्रशासन का सहयोग करें।

प्रातिक्रिया दे