बॉलीवुड हस्तियों के बीच चमकी सक्ती की नेहा कुकरेजा, बनीं बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर

- शिल्पा शेट्टी और जरीन खान के हाथों मिला सम्मान
सक्ती। जिले का मान बढ़ाते हुए सक्ती की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नेहा कुकरेजा ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें एशियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025, अहमदाबाद में “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित किया गया। अहमदाबाद में आयोजित भव्य समारोह में यह अवॉर्ड बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और जरीन खान के हाथों मिला। यह क्षण नेहा के करियर का सबसे यादगार और गौरवशाली पल बन गया।
नेहा कुकरेजा लंबे समय से मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी लगन और हुनर के दम पर हजारों क्लाइंट्स का विश्वास जीता है और कई स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग देकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ, जिसने उनके काम को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई।
अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए नेहा ने कहा –
“यह अवॉर्ड मेरे लिए सिर्फ़ सम्मान नहीं बल्कि मेरी मेहनत, जुनून और मेरे क्लाइंट्स व स्टूडेंट्स के विश्वास का प्रतीक है। मैं चाहती हूँ कि मेरे काम से और भी महिलाएँ प्रेरित हों और अपने सपनों को साकार करें।”
नेहा कुकरेजा की इस सफलता पर सक्ती जिले में हर्ष का माहौल है। लोगों ने गर्व जताते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ़ स्थानीय स्तर पर बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी प्रेरणादायी है।