मालखरौदा

विद्यार्थियों की जिद के आगे झुके अधिकारी, 8 शिक्षकों की पदस्थापना आदेश के बाद खोला स्कूल का ताला

0 शिक्षक की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं ने हायर सेकेंडरी स्कूल मालखरौदा के गेट में जड़ दिया था ताला, जमकर की नारेबाजी

मालखरौदा– शिक्षक विहीन विद्यालय के छात्र छात्राओं जब गुस्सा फूटा तो अधिकारियों को भी उनकी बात माननी पड़ी। मामला है मालखरौदा के शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल का जहां के विद्यार्थी शिक्षकोें की पदस्थापना की मांग को लेकर स्कूल के मेन गेट में ताला जड़ दिया औ जमकर नारेबाजी की।

विद्यार्थियों के आंदोलन को देखते हुए जिला स्तर के अधिकारी पहुंचे और समझाइस देने की कोशिश की लेकिन जिद में अड़े गेट पर धरना दे रहे विद्यार्थी किसी भी मौखिक आश्वासन को नहीं मान रहे थे आखिरकार 8 शिक्षकों के लिखित आदेश के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और मेन गेट का ताला खोला गया।

WhatsAppImage2022 07 14at3.57.29PM28229 kshititech
आंदोलन के दौरान छात्राएं
WhatsAppImage2022 07 14at5.06.37PM kshititech
विद्यार्थियों को समझाइश देते आधिकारी