सक्ती जिला
कांग्रेस के सक्रिय नेता रथराम पटेल बने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रतिनिधि, शुभचिंतकों में हर्ष

सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कांग्रेस नेता अधिवक्ता रथ राम पटेल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष ne रथ राम पटेल पिता स्व. इतवारी राम पटेल, निवासी वार्ड नं. 18 खाल्हे भाठापारा, ग्राम टेमर, जिला सक्ती (मो. 7354640567) को जिला सक्ती अंतर्गत इंडियन रेड क्रॉस सुसायटी में होने वाली समस्त बैठकों हेतु अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

