शिक्षासक्ती जिला

याचना ने दसवीं में प्राप्त किए 91.5 प्रतिशत अंक, बढ़ाया मान 

सक्ती। ग्राम बेल्हाडीह के दिनेश साहू के सुपुत्री कु.याचना साहू ने 10 वी के परीक्षा में 91.5℅ प्राप्त कर घर परिवार एवं ग्राम क नाम रौशन किया. संकुल लवसरा के शैक्षिक समन्वय संजीव साहू , हिलेश्वर साहू,शिशुपाल साहू,राजकुमार साहू ने हर्ष व्यक्त किया है.