सक्ती जिला

जैजैपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की मांग, जनपद अध्यक्ष ने सीईओ को सौपा ज्ञापन

सक्ती / जैजैपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 के तहत ‘आवास प्लस 2.0’ प्रक्रिया के माध्यम से पात्र हितग्राहियों का चयन मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आने वाली 78 ग्राम पंचायतों में अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे हजारों पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा परदेशी खुंटे ने इस संबंध में जैजैपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र सर्वेक्षण कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि अब तक किसी भी ग्राम पंचायत में इस कार्य के लिए प्रचार-प्रसार या मुनादी नहीं कराई गई है, जिससे कई जरूरतमंद परिवार इस योजना से वंचित रह सकते हैं। जैजैपुर जनपद की 78 ग्राम पंचायतों में हजारों ऐसे पात्र हितग्राही हैं, जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। प्रशासन की इस उदासीनता से गरीब परिवारों के लिए अपना घर बनाने का सपना अधूरा रह सकता है। अध्यक्ष खुंटे ने जिला प्रशासन से अपील की है कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिए जल्द से जल्द सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर कब तक कार्रवाई करता है।