सक्ती जिला

किसान ने कलेक्टर से की शिकायत, तहसीलदार को हटाने की मांग

बेल्हाडीह(सक्ती)-  मनमानी पूर्वक आदेश पारित कर भूमि नामांतरण कर दिया गया जिसकी शिकायत प्रार्थी ने कलेक्टर जनदर्शन में करते हुए उन्हें पद से पृथक करने की मांग की है।  ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हरदी जैजैपुर के बजरंगी बंजारे उम्र 48 वर्ष ने कलेक्टर जनदर्शन में तहसीलदार के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया। जिसकी प्रतिलिपियां अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर तथा राजस्व सचिव रायपुर को प्रेषित की गई है। इस संदर्भ में प्रार्थी ने बताया कि किस तरह से धारा 115, 116 छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 का मजाक बनाया गया है। आवेदक ने बताया कि आवेदन त्रुटि सुधार के लिए दिया गया था किंतु आवेदक की अनुपस्थिति में फर्जी हस्ताक्षर करा कर उक्त भूमि को मनमाने तरीके से 20 जून को आदेश पारित करना था, ऑर्डर सेट पर फर्जी हस्ताक्षर करा कर उक्त भूमि को संतोष, मिलन, केशव प्रसाद तथा रोहित के नाम पर कर दिया गया है। जबकि अगली पेशी 30 जून को उनके वाचक परमेश्वर कश्यप द्वारा दी गई थी लेकिन तहसीलदार द्वारा 20 जून को ही आदेश पारित कर आर्डर शीट पर फर्जी हस्ताक्षर कर उसके रजिस्ट्री बैनामा से खरीदी जमीन को तहसीलदार के द्वारा उनके नाम से नामांतरण करने का आदेश दे दिया गया। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है और तहसीलदार को हटाने की मांग की है।