सक्ती जिला

हमेशा सपने बड़े देखिए, जैसा आप सोचेंगे वैसे आप बनेंगे – एसपी अंकिता शर्मा

  • गुंजन एजुकेशन सेंटर में आयोजित बसंतोत्सव और मातृ पितृ दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई एसपी सक्ती एसपी अंकिता शर्मा

सक्ती। गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती में बसंत उत्सव हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सक्ती पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा रही। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा सपने बड़े देखना चाहिए। कभी अपने आप को छोटा नहीं समझना चाहिए। छोटे जगह में रहने वाले लोग भी बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। अपने जीवन के स्वर्ण काल का सदुपयोग करते हुए सभी को सफलता के लिए परिश्रम करना चाहिए। जीवन में जब भी विपरीत परिस्थिति आती है तब अपनी उपलब्धियों को याद करना चाहिए।

img 20240214 1322238490684647805173426 kshititech

जो व्यक्ति बाद सोचता है और निश्चित तौर पर एक दिन बाद बन जाता है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विद्यालय में मौजूद बच्चों को कहा कि जैसा आप सोचते हैं वैसे ही आप जीवन में वैसे ही बनेंगे। हमेशा अपने पेरेंट्स की इज्जत करना चाहिए। अपने शिक्षकों के प्रति विश्वास रखना चाहिए। जीवन में आप कहीं भी पहुंच जाइए जीवन में आपकी सफलता का कोई याद नहीं करेगा लेकिन आपके अच्छे कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों को हतोत्साहित न करें हमेशा उनका उत्साह वर्धन करें।

img 20240214 1315092602918155983373341 kshititech

कभी भी किसी बच्चे के मन में यह भाव नहीं आना चाहिए कि वह कुछ नहीं कर सकता। शिक्षकों को भी इतनी जवाबदारी से कार्य करना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि सभी बच्चों को मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपने गुरु जनों के बताएं मार्ग पर आगे बढ़ें सफलता निश्चित तौर पर कदम चूमेगी।

img 20240214 1313428299403529513200778 kshititech

जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ने कहा कि कभी भी दबाव में आकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए और परीक्षा में बिना किसी दबाव के बैठे हैं ताकि आपको अच्छी सफलता हासिल हो सके। कार्यक्रम को अनूप अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, घनश्याम पांडे, सुमित शर्मा ,रामनरेश यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी ।

img 20240214 1301487436185161549095798 kshititech

इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्य ज्योति शर्मा, मीनल अग्रवाल, श्रीमती दीप्ति सिंह ने प्रतियगिता पर अपना निर्णय दिया इस आधार पर बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती उषा देवी सोनी, नितिन सोनी,प्रिंसिपल सांत्वना श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा सोनी ने आए हुए आगंतुकों तथा प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

img 20240214 1132491569141017415499234 kshititech

अंत में पुरस्कार वितरण नगर के विद्यालय अनुनय कान्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू, जेबीडीएवी स्कूल के संचालक अनिल दरयानी, लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक अनीस अरमान, सुमित शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों के कर कमल से वितरित किया गया।

img 20240214 1132335636157632024279887 kshititech
img 20240214 1015079145404344442827529 kshititech