
- गुंजन एजुकेशन सेंटर में आयोजित बसंतोत्सव और मातृ पितृ दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई एसपी सक्ती एसपी अंकिता शर्मा
सक्ती। गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती में बसंत उत्सव हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सक्ती पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा रही। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा सपने बड़े देखना चाहिए। कभी अपने आप को छोटा नहीं समझना चाहिए। छोटे जगह में रहने वाले लोग भी बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। अपने जीवन के स्वर्ण काल का सदुपयोग करते हुए सभी को सफलता के लिए परिश्रम करना चाहिए। जीवन में जब भी विपरीत परिस्थिति आती है तब अपनी उपलब्धियों को याद करना चाहिए।

जो व्यक्ति बाद सोचता है और निश्चित तौर पर एक दिन बाद बन जाता है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने विद्यालय में मौजूद बच्चों को कहा कि जैसा आप सोचते हैं वैसे ही आप जीवन में वैसे ही बनेंगे। हमेशा अपने पेरेंट्स की इज्जत करना चाहिए। अपने शिक्षकों के प्रति विश्वास रखना चाहिए। जीवन में आप कहीं भी पहुंच जाइए जीवन में आपकी सफलता का कोई याद नहीं करेगा लेकिन आपके अच्छे कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी बच्चों को हतोत्साहित न करें हमेशा उनका उत्साह वर्धन करें।

कभी भी किसी बच्चे के मन में यह भाव नहीं आना चाहिए कि वह कुछ नहीं कर सकता। शिक्षकों को भी इतनी जवाबदारी से कार्य करना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि सभी बच्चों को मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपने गुरु जनों के बताएं मार्ग पर आगे बढ़ें सफलता निश्चित तौर पर कदम चूमेगी।

जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ने कहा कि कभी भी दबाव में आकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए और परीक्षा में बिना किसी दबाव के बैठे हैं ताकि आपको अच्छी सफलता हासिल हो सके। कार्यक्रम को अनूप अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, घनश्याम पांडे, सुमित शर्मा ,रामनरेश यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी ।

इसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्य ज्योति शर्मा, मीनल अग्रवाल, श्रीमती दीप्ति सिंह ने प्रतियगिता पर अपना निर्णय दिया इस आधार पर बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती उषा देवी सोनी, नितिन सोनी,प्रिंसिपल सांत्वना श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा सोनी ने आए हुए आगंतुकों तथा प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

अंत में पुरस्कार वितरण नगर के विद्यालय अनुनय कान्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू, जेबीडीएवी स्कूल के संचालक अनिल दरयानी, लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक अनीस अरमान, सुमित शर्मा एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों के कर कमल से वितरित किया गया।

