छत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगरस्वास्थ्य

अपोलो बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर व्ही अरविंद, सक्ती के बिहान नर्सिंग में देंगे सेवा, 9 फरवरी को रहेंगे उपलब्ध

सक्ती। अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर व्ही अरविंद सक्ती के बिहान नर्सिंग एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदिर के पास अपनी सेवा देंगे। एमसीएच न्यूरो सर्जरी, ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ व्ही अरविंद(एनआईएमएस हैदराबाद) 9 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक बिहान में उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए तथा पंजीयन के लिए 9752542415, 7415420644, 9399691521 पर संपर्क किया जा सकता है।

ब्रेन एवं स्पाइन से संबंधित रोग के लक्षण-

मस्तिष्क ब्रेन से संबंधित इलाज सर की चोट एवं दिमाग में खून का थक्का, दिमाग में ट्यूमर या गांठ , मिर्गी रोग, स्ट्रोक एवं लकवा, बच्चों का सिर बड़ा होना इत्यादि।

रीढ़ की हड्डी से संबंधित इलाज-रीढ़ की हड्डी की चोट, टीबी एवं ट्यूमर, कमर दर्द ,स्लिप डिस्क से हाथ या पर की नसों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क प्रॉब्लम, साइटिका स्पॉन्डिलाइटिस की वजह से चक्कर एवं गर्दन दर्द।

रीढ़ की हड्डी की चोट, टीबी एवं ट्यूमर, कमर दर्द ,स्लिप डिस्क से हाथ या पर की नसों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क प्रॉब्लम, साइटिका स्पॉन्डिलाइटिस की वजह से चक्कर एवं गर्दन दर्द।

adobescanfeb072C2024 13327091541817539008 kshititech