
सक्ती. ग्राम टेमर के अरनव पटेल पिता रथ राम पटेल और ग्राम अमलडीहा की एडविना कांत पिता रामकुमार कांत दोनों खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय से पदक जीतकर 35 वीं वेस्ट जोन एथलेटिक्स नागपुर नेशनल खेल के लिए चयनित होकर अपना प्रदर्शन किया.

अरनव पटेल ने थ्रीथलान A का खेल खेला दूसरा खेल 6 अक्टूबर 2024 को और एडविना कांत का शॉटपुट का खेल 06 अक्टूबर को खेला गया. जहां दोनों बच्चों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल में सहभागिता निभाई. दोनों के नेशनल खेलने पर शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.

