शिक्षासक्ती जिला

जैजैपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के 2024 25 का पुरस्कार वितरण संपन्न

सक्ती/हसौद – ब्लॉक स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के 2024- 25 का पुरस्कार वितरण पूर्व बी .ई.ओ. वेदराम चंद्रा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ए.बी.सेक्सेना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए ।

यह कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीय माताजी के सुक्ष्म संरक्षण मे 28 अप्रैल को जैजैपुर ब्लॉक का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा जिला शक्ति के सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व बी ई ओ एवं पूर्व जिला समन्वय एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला प्रभारी श्री वेदराम चंद्रा एवं पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जिला शक्ति के प्राचार्य असीम बिहारी सेक्सेना के मुख्य अतिथि में संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में विकासखंड जैजैपुर के विद्यालयों जिसमें शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनके परीक्षा परिणाम जारी होने पर विकासखंड के छात्रों की प्रवीण सूची में से प्रथम तीन छात्रों को जिसमें पांचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र शामिल हुए। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का सम्मान एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वन्दनीया माताजी के तेल चित्र एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप दीप अगरबत्ती अक्षत पुष्प एवं श्रीफल से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की संगीतमय वंदना की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम वेदरामचंद्रा जी के उद्बोधन पश्चात ए. बी .सेक्सेना जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के प्राचार्य का उद्बोधन हुआ। आपको बताते चलें कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक छात्र पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में 495 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जो की उपस्थिति 100% छात्र थे पूरे जिले में यह सर्वाधिक संख्या है। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं का प्रमाण पत्र चुकी सारे छात्रों का प्रमाण पत्र स्टेज पर एक-एक कर बांटना संभव नहीं था इसलिए पूरे प्रमाण पत्र को प्राचार्य सक्सेना जी को प्रदान की गई ,ताकि सभी छात्रों को आबंटित की जा सके जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ए बी सक्सेना जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विकास खंड जैजैपुर के पांचवी से 12वीं तक के छात्रों की प्राविण्य सूची में प्रथम तीन स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मान किया गया, एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया, प्रमाण पत्र के साथ उन्हें साहित्य एवं मोमेंटो प्रदान किया गया ।  जिन विद्यालयों से 100 से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए उन विद्यालयों के प्रिंसिपल को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एवं सहयोगी शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम पूरी शिद्दत से लगी रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैजैपुर ब्लॉक के विवेक साहू, जितेंद्र साहू, मनहरण साहू, मोहनलाल कश्यप, राजकुमार साहू , ललित साहू , विमला साहू, पिंकी साहू, सुमित्रा साहू का विशेष योगदान रहा। तत्पश्चात लीलाधर चंद्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।