सक्ती जिला

जर्वे में हो रहा श्री श्याम कार्तिक महापुराण महोत्सव का आयोजन 

जर्वे/सक्ती। श्री श्याम कार्तिक संगीतमय महापुराण महोत्सव का आयोजन बजरंग चौक शनिचरी बाजार जर्वे में किया जा रहा है. कार्तिक सप्ताह के अवसर पर श्याम कार्तिक महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह दसवां वर्ष है। 07 नवम्बर से गणेश पूजन के साथ में श्याम कार्तिक घट स्थापना की गई. हरिंद्रालेपन कलश यात्रा 14 नवंबर को निकाली गई. हवन सहस्त्र धारा विशेष प्रतियोगिता का आयोजन आज 15 नवंबर को किया जाएगा. मूर्ति विसर्जन सोलह नवंबर को किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को पहुंचने की अपील की गई है.