क्राइमजनहितसक्ती जिला
सावधान: Whatsapp पर कोई .apk लिखा हुआ कोई लिंक प्राप्त होता है तो सावधान रहे…आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

सक्ती। पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि उपरोक्त दिए गए लिंक(.apk) पर क्लिक न करे और न ही फारवर्ड करें। इस तरह के एप्प को तत्काल डिलिट करें। अगर आप लिंक पर क्लिक करते है तो आपके मोबाईल में डाऊनलोड होने से आपका मोबाईल हैक हो जायेगा । सभी प्रकार के प्राप्त नार्मल मैसेज किसी अन्य नम्बर पर फारवर्ड हो जायेगा। शॉपिंग साईड के माध्यम से हैकर आपके बिना जानकारी के ऑर्डर करने के साथ ही साथ एटीएम कार्ड / क्रेडिट कार्ड से पैसा कटना चालू हो जायेगा। सतर्कता से ही आप बच सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
